Book: Divine Baby Garbh Sanskar
Book: Divine Baby Garbh Sanskar
गर्भ संस्कार तो मानसिक एवं अध्यात्मिक प्रक्रिया है, जिसके द्वारा गर्भस्थ शिशु का भावी जीवन निर्धारित किया जा सकता है।गर्भ संस्कार के द्वारा ऐसे शिशु को जन्म दिया जा सकता है, जो संपूर्णतः स्वस्थ (Completely healthy) हो, सुन्दर हो, निर्दोष (innocent) हो, उसका मन मस्तिष्क (Brain & Mind) विलक्षण हो, प्रबल (strong) हो।
उसके व्यक्तित्व (Personality) में आकर्षण हो जिससे सारा संसार मोहित हो जाये। सुयोग्य (Capable) और गुणवान (virtuous) हो. धैर्यवान (Patient) हो, अर्थात एक महान व्यक्तित्व के सभी गुण हों.